प्रदेश में कल से चलेगी पछुआ वायु; कई जिलों में विद्यालय बंद, चेतावनी जारी

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ :  यूपी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। मंगलवार को कई जिलों में दिन की शुरूआत कोहरे से हुई।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में हल्की बढ़त तो रही, लेकिन कोहरे का कहर बरकरार रहा। घने कोहरे की वजह से आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य हो गई।

आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कि मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में दो दिन में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी। इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी।
सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 20 मी., बरेली शाहजहांपुर में 25 मी. और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई। बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। वहीं 15.8 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी में सबसे ठंडा दिन रहा।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों समेत 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही वाराणसी, सुल्तानुर समेत 10 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी किया गया है।

इन जिलों में है अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में दिन के पारे में बड़ी गिरावट यानी अति शीत दिवस के आसार

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में।

कई जिलों में आज अवकाश

सर्दी के चलते यूपी के कई जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, रायबरेली, सुल्तानपुर में अवकाश रहेगा। कानपुर, उन्नाव सहित कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव रहेगा।

लखनऊ में बुधवार रात से होगी गलन की वापसी

राजधानी में सोमवार सुबह कोहरे की वजह से लखनऊ में दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप खिलने से पारे में हल्की बढ़त दर्ज हुई। माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार रात तक हवा बदलेगी और तेज गलन की वापसी होगी।

आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ सहित पूर्वी यूपी में मंगलवार को तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा और हवा का रुख बदलेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से लखनऊ में गलन भरी उत्तर-पछुआ हवाएं चलेंगी।

इससे ठंड में अचानक इजाफा होगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री की बढ़त के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours