ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) को कई फेसम शोज में देखा जा चुका है। एक्ट्रेस ने 60 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अब अभिनेत्री एक खास वजह से सुर्खियों में है।
व्लॉग के जरिए किया खुलासा
बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रोजमरा के व्लॉग भी साझा करती है। इस हालिया व्लॉग में उन्होंने अपने दूसरे निकाह का खुलासा किया और अपने सपनों के राजकुमार से भी फैंस को मिलवाया है।
कौन है बुशरा का दूसरा शौहर
बता दें, एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के फेमस फिल्म निर्देशक इकबाल हुसैन को अपना जीवन साथी चुना है। इस कपल ने व्लॉग के जरिए लोगों के तमाम सवालों के जवाब दिए।
कहां हुई थी पहली मुलाकात
इस दौरान उन्होंने बताया कि एक नाटक में काम करने के दौरान उनकी दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई थी और इकबाल ने बुशरा को प्रपोज किया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में काफी वक्त भी लिया था। उनके पेरेंट्स को भी इकबाल को पसंद आए थे। बता दें, एक्ट्रेस की पहली शादी 30 सालों तक चली थी, जिसके दोनों का तलाक हो गया।

+ There are no comments
Add yours