Bushra Ansari ने 67 साल की उम्र में रचाया दूसरा निकाह, व्लॉग में दिखाई नए शौहर की एक झलक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) को कई फेसम शोज में देखा जा चुका है। एक्ट्रेस ने 60 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अब अभिनेत्री एक खास वजह से सुर्खियों में है।

दरअसल, अभिनेत्री ने 67 साल की उम्र में दूसरी निकाह किया है। पिछले काफी समय से बुशरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी। वहीं अब इस राज से खुद एक्ट्रेस ने पर्दा उठा दिया है।

व्लॉग के जरिए किया खुलासा

बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ रोजमरा के व्लॉग भी साझा करती है। इस हालिया व्लॉग में उन्होंने अपने दूसरे निकाह का खुलासा किया और अपने सपनों के राजकुमार से भी फैंस को मिलवाया है।

कौन है बुशरा का दूसरा शौहर

बता दें, एक्ट्रेस ने पाकिस्तान के फेमस फिल्म निर्देशक इकबाल हुसैन को अपना जीवन साथी चुना है। इस कपल ने व्लॉग के जरिए लोगों के तमाम सवालों के जवाब दिए।

कहां हुई थी पहली मुलाकात 

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक नाटक में काम करने के दौरान उनकी दोनों की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हुई थी और इकबाल ने बुशरा को प्रपोज किया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में काफी वक्त भी  लिया था। उनके पेरेंट्स को भी इकबाल को पसंद आए थे। बता दें, एक्ट्रेस की पहली शादी 30 सालों तक चली थी, जिसके दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में इस क्षेत्र के लोगों पर गहराया जल संकट, बढ़ती गर्मी के साथ ही बढ़ने लगी पेयजल की किल्लत; ऐसे कर रहे गुजारा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours