ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: काठगोदाम स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के दफ्तर में भीमताल से आए ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण दफ्तर के सामने धरना देने पहुंचे हैं.
लोगों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़कों में भयंकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों को पुनः कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा आरोप है कि सड़क निर्माण में काम करने वाले स्थानीय लोगों को भी कार्यदाई संस्था ने एक साल से पैसा नहीं दिया है. लिहाजा सभी मांगों को लेकर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने हड़ताल शुरू कर दी है. सड़कों की हालत सुधारने और लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षित दीवार बनाने की मांग को लेकर भी लोग हड़ताल पर बैठे हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनाई गई सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. यहां तक कि बनाई गी सड़कों में गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई जगह पर सड़क के किनारे पैराफिट नहीं होने के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में पैराफिट भी बनाए जाएं. अधिकारियों का कहना है कि जो भी सड़क बनाई गई हैं, वह पूरी तरह से ठीक बनाई गई हैं. उनमें किसी तरह की कोई भी शिकायत नहीं आई है. कुछ जगहों पर सड़कों का काम होना है, जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जैसे ही निर्माण की स्वीकृति आएगी काम शुरू हो जाएगा.
+ There are no comments
Add yours