ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: द्वारीखाल ब्लॉक में ग्रामीणों ने साधु के वेश में दो युवकों को पकड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अक्सर देखा गया है कि साधु का वेश धारण कर गांव में आने वाले चोरियों की वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं, मामले में जिलाधिकारी आशीष कुमार ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश उपजिलाधिकारी को दिए हैं.
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के दिए आदेश
जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया में द्वारीखाल ब्लॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि अगर जांच में वीडियो में कही जा रही बातें सच निकलती है, तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई चोरियों का आज तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं अक्सर देखा गया है कि साधु के वेश धारण कर आने वाले लोग चोरी की वारदात में शामिल होते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने दो युवक, जिन्होंने साधुओं का वेश धारण किया था उन्हें पकड़ा. साथ ही पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना भी दी. वहीं लोग अब इसे धर्म से जोड़ कर भी देख रहे है.
+ There are no comments
Add yours