देहरादून। भाजपा का नेता विधायक दल चुने जाने से पहले सोमवार सुबह 11 बजे पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। इससे पहले सुबह 10 बजे राजभवन में राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई।
विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली, तो वहीं किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, सोमेश्वर विधायक रेखा आर्य और मसूरी विधायक गणेश जोशी सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली।
बता दें कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित हुआ था, जिसमें 70 सदस्यीय पांचवीं विधानसभा में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय सदस्य चुनकर आए हैं। जिन्हें प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। इस दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डाक्टर एसएस संधु, प्रमुख सचिव आनंद वर्धन और राज्यपाल के सचिव डाक्टर रंजीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
Uttarakhand Update : प्रोटेम स्पीकर ने नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ, ऋतु खंडूरी ने संस्कृत तो किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में ली शपथ

+ There are no comments
Add yours