
ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में घर से स्कूल गई एक किशोरी का अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को पौड़ी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
क्या है मामला ?
चार दिसंबर को सल्ट ब्लॉक की 13 वर्षीय एक छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली। सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की।
ये भी पढ़ें..टी20 रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स की धूम, बैटिंग में सूर्यकुमार यादव तो बॉलर्स में नंबर 1 बने रवि बिश्नोई
मंगलवार को अल्मोड़ा पुलिस ने मामले में आरोपी को पौड़ी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को उसके चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि आरोपी ने स्कूल जाते समय उसका अपहरण किया और उसे पौड़ी ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
ये भी पढ़ें…सुरों की कशिश और रोमांच की तपिश का बेहतरीन तालमेल, ‘काला’ के किरदार में बिखरी परमवीर की ‘चमक’
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 363, 376 में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है। -रामचंद्र राजगुरु,एसएसपी अल्मोड़ा।
+ There are no comments
Add yours