उत्तराखंड : हाउस ऑफ हिमालयाज के लिए टास्क फोर्स का गठन, मुख्य उत्पादों को करेगी चिह्नित

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:   पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू किए गए अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज के लिए प्रदेश सरकार ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। टास्क फोर्स कई विभागों के तहत प्रचलित विभिन्न ब्रांड्स के मुख्य उत्पादों को चिह्नित करेगी और उत्पादकों, सामुदायिक संगठनों की आजीविका बढ़ाने में सहयोग करेगी।

टास्क फोर्स का अध्यक्ष अपर सचिव ग्राम्य विकास को बनाया गया है। उप परियोजना निदेशक जायका, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूएसआरएलएम, प्रबंध निदेशक उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद, उप निदेशक उद्योग विभाग, उप निदेशक मानव संसाधन यूजीवीएस-आरईएप, उप परियोजना निदेशक, नियोजन, जलागम प्रबंधन विभाग को टास्क फोर्स का सदस्य बनाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान हाउस ऑफ हिमालयाज पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी। पीएम ने भी उन्हें हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड पर काम करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तराखंड में ये हैं प्रचलित ब्रांड

प्रदेश में कई विभागों के जो प्रचलित ब्रांड हैं, उनमें हिलांस, हिमाद्री, हिमान्या, ग्रामश्री, हेवप्योर प्रमुख हैं। ये सभी ब्रांड स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कई तरह के उत्पाद तैयार करते हैं। हाउस ऑफ हिमालयाज अंब्रेला ब्रांड से इन उत्पादों को देश और विदेश में एक नया बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

ये भी पढ़ें…राम भक्ति में डूबी देवभूमि…दून में आज भव्य शोभायात्रा, बदले रहेंगे कई रूट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours