उत्तराखंड: तीन नए जिला क्रीड़ा अधिकारी मिल सकते हैं खेल विभाग को, पिथौरागढ़ में इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: खेल विभाग में तीन उप जिला क्रीड़ा अधिकारियों को पदोन्नति की जाएगी। उनके कार्यक्षेत्र में भी बदलाव करने की तैयारी है।

प्रदेश में अधिकतर जिलों में जिला खेल अधिकारियों के पद खाली हैं। देहरादून में जूनियर उप क्रीड़ा अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है तो पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली सहित अन्य जिलों में भी प्रभारी के भरोसे ही काम चलाया जा रहा है। हालांकि विभाग में लंबे समय से काम कर रहे तीन उप जिला क्रीड़ा अधिकारियों जानकी कार्की, दीपक रावत और अनूप बिष्ट की पदोन्नति लंबे समय से रुकी हुई थी। जिनकी डीपीसी करीब एक महीने महीने हो चुकी है। मगर अभी तक तीनों को ही जिम्मेदारी नहीं मिल सकी है। वहीं अब चुनाव से पहले तीनों को जिले सौंपे जाने की चर्चा है।

ये पढ़ें-  यूपी के बाद सपा-बसपा की उत्तराखंड पर नजर, अखिलेश की पार्टी इन सीटों से लड़ेगी चुनाव; BSP ने भी कसी कमर

सूत्रों की मानें तो देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में अटैच दीपक रावत को अब टिहरी जिले का जिला खेल अधिकारी बनाया जा रहा है। वहीं नैनीताल जिले में तैनात जानकी कार्की को नजदीकी जिले ऊधमसिंह नगर की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि पौड़ी में तैनात अनूप बिष्ट को पिथौरागढ़ भेजा जा सकता है। वहीं इस बारे में सहायक खेल निदेशक राजेश ममगाई का कहना है कि नियुक्ति का फैसला शासन स्तर से होता है। इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours