उत्तराखंड : खटीमा में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, जांच जारी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, खटीमा : उत्तराखंड के खटीमा में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सैनिक 2 दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। एक रात वह खाना खाकर सोया और फिर सुबह कभी भी उस नींद से न उठा।

खटीमा में अवकाश पर घर आए जवान की मौत हो गई। जवान के स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था, वह 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था।

  • 45 दिनों के अवकाश पर घर आया था सैनिक

चारू बेटा पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। 2 दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था।

  • खाना खाकर सोया और फिर नहीं उठा

मंगलवार की शाम को मोहन खाना खाकर सो गया। बुधवार की सुबह जब वह नहीं उठा। तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • शव का कराया गया पोस्टमार्टम

सूचना पर उपनिरीक्षक किशोर पंथ एवं एसआई पंकज महर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता डीएससी में कार्यरत है वर्तमान में वह भी जम्मू में ही तैनात हैं। परिवार में माता वह बहन हैं। घटना की सूचना के बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours