
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी 14 और 15 नवंबर को राज्य सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है। सत्र से पहले ही विपक्ष ने राज्य सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता में भय का माहौल व्याप्त है और सरकार के पास बताने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। आर्य ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश की जनता के मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य जिन शहीदों के बलिदान से बना, उनके सपनों का राज्य आज तक साकार नहीं हो पाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह अपनी छवि चमकाने के लिए जनता के टैक्स का 1000 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर रही है। जबकि राज्य की जनता की बुनियादी जरूरतें – शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार – आज भी अधूरी हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ईमानदार है तो उसे सदन में विपक्ष के सवालों का खुले तौर पर जवाब देना चाहिए।
विपक्ष सत्र के दौरान जनता के मुद्दों को पूरी मजबूती से उठाया जाएगा – बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर सरकार को घेरा जाएगा। आर्य ने कहा कि यह विशेष सत्र सरकार की असफलताओं को उजागर करेगा और यह सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।

+ There are no comments
Add yours