Uttarakhand: नए एसएसपी मंजूनाथ टीसी का फोकस, यातायात व्यवस्था और प्रोफेशनल पुलिसिंग

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: नैनीताल जिले के नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उनका फोकस प्रोफेशनल पुलिसिंग पर रहेगा।

नैनीताल जिले के नवनियुक्त एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रोफेशनल पुलिसिंग पर जोर देने की बात कही है। साथ ही प्राथमिकता के साथ यातायात और नशे पर रोक के लिए कार्य करने की बात कही है।बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उनका फोकस प्रोफेशनल पुलिसिंग पर रहेगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर कार्यशैली बनाने के लिए कोतवाली थानों के निरीक्षण कर आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही पुलिस से फिल्ड का काम कराते हुए व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी। कहा कि जाम जिले की बड़ी समस्या है। जिसको देखते हुए बेहतर पर्यटन के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रभावी प्लान बनाए जाएंगे। जिले में नशे के सौदागरों पर भी नकेल कसी जाएगी। पुलिस की जांच व तथ्यों में कमी के चलते कोर्ट से छूट रहे नशे के कारोबारियों वाले मामलों का अध्ययन कर कमी चिन्हित कर उन्हें दूर किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस के हित में भी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा साइबर अपराध को लेकर थाना और कोतवाली स्तर पर पारदर्शिता से कार्य करने की बात कही। जिले में पुलिस की कमी के बीच बेहतर प्रबंधन बनाकर ड्यूटी ली जाएगी। साथ ही पुलिस के लिए सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इस दौरान एसपी जगदीश चंद्र, सीओ अमित कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तैयारियां पूरी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन और चार को नैनीताल में रहेंगी। जिसको लेकर पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। एक बार और फिल्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। मुख्य समस्या यातायात की है उनके आने के दौरान यातायात व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाएगा। राष्ट्रपति के दो दिन भ्रमण और रूकने के कार्यक्रम को सकुशल बनाने के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं।जल्द ही पुलिस तैयारियों की जानकारी सांझा की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours