Uttarakhand: मंत्री धन सिंह रावत ने 2.30 करोड़ रुपये की लागत की पांच योजनाओं का किया लोकार्पण, 10 लाभार्थियों को 10 लाख के चेक सौंपे

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, अल्मोड़ा: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हवालबाग में बहुउद्देशीय शिविर लगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और जिला प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 2.30 करोड़ रुपये की लागत की पांच योजनाओं का लोकार्पण किया।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हवालबाग में बहुउद्देशीय शिविर लगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और जिला प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 2.30 करोड़ रुपये की लागत की पांच योजनाओं का लोकार्पण किया। शिविर में राशन कार्ड, सड़क, पेयजल सहित अन्य पांच शिकायतें पंजीकृत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय यही है कि जनता की समस्याओं निस्तारण त्वरित रूप से किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के मंत्र पर निरंतर अग्रसर है। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने अधिकारियों से कहा कि कैबिनेट मंत्री ने जो भी निर्देश और मार्गदर्शन दिया है उसका पालन करें।

10 लाभार्थियों को अटल आवास योजना के 10 लाख के चेक सौंपे
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को चेक भी सौंपे। उन्होंने 10 लाभार्थियों को अटल आवास योजना के तहत 10 लाख रुपये के चेक लाभार्थियों को सौंपे। आठ लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे। दो लोगों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किए। दो स्वयं सहायता समूहों (उम्मीद की किरण तथा लक्ष्य स्वयं सहायता समूह) को छह लाख रुपए के सीसीएल चेक दिए गए। उन्होंने कार्यक्रम में सबसे पहले सेना को सलाम कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनके जज्बे को नमन किया।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण
-विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती (विकासखंड लमगड़ा) में बीपीएचयू लैब का निर्माण कार्य- 50 लाख रुपये।
-विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र बिजौरिया का भवन निमार्ण कार्य- 45.24 लाख रुपये।
-विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भैंसियाछाना में पीएम-एबीएचआईएम के तहत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य- 50 लाख रुपये ।

-विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के तहत पीएम-एबीएचआईएम योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य 49.93 लाख रुपये।

-विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अयारपानी में परिवार उप केंद्र एवं वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य- 35.03 लाख रुपये।

ये रहे मौजूद

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शासनी आदि।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours