ख़बर रफ़्तार, ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर के सितारगंज-काशीपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रुद्रपुर के सितारगंज-काशीपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस से आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रमपुरा रुद्रपुर निवासी बबलू (22) के रूप में हुई है। बबलू गल्ला मंडी में काम करता था और रविवार को काम से घर लौट रहा था। नवोदय विद्यालय के पास तेज रफ्तार डंपर ने बबलू की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
देर रात डंपर ने बाइक सवार को कुचला, भीड़ ने की तोड़फोड़

+ There are no comments
Add yours