खबर रफ़्तार, देहरादून: प्रदेश में बिजली की महंगाई कैसे रुकेगी, जब राज्य में पैदा हो रही बिजली के दाम ही 12 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच जाएंगे। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने व्यासी परियोजना से पैदा होने वाली बिजली के दाम 11.84 रुपये प्रति यूनिट देने की मांग आयोग के सामने रखी है।
उधर, सामान्य तौर पर बाजार में बिजली की स्थिति देखें तो दाम औसतन सात से आठ रुपये तक और पीक आवर में दाम 10 रुपये प्रति यूनिट तक चले जाते हैं, लेकिन यूजेवीएनएल से जो बिजली यूपीसीएल खरीदेगा, उसके दाम ही इतना अधिक होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यूपीसीएल की बिजली दरों पर प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती पर लगी रोक हटी, सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाया था स्टे
चूंकि, नियमानुसार यूजेवीएनएल की परियोजनाओं से पैदा होने वाली बिजली को यूपीसीएल को खरीदना होता है। इस साल यूजेवीएनएल ने सभी परियोजनाओं को लेकर जो याचिकाएं दायर कीं हैं, उसके तहत यूपीसीएल की बिजली दरों में 1.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours