
खबर रफ़्तार, ऊधम सिंह नगर: खटीमा में वन रावत बस्ती में बीमार बकरे का मांस खाने से नौ लोगों की हालत बिगड़ गई। मंगलवार देर रात सभी को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। समाचार लिखे जाने तक दो की हालत में सुधार हो गया था।
खटीमा के चकरपुर में वन रावत जनजाति के लोगों की बस्ती है। गांव में रविवार को पार्वती नामक महिला ने अपना बकरा काटा था। बताया जा रहा है कि बकरा बीमार था। मांस खाने के बाद मंगलवार देर रात अचानक गांव की देवकी देवी, पार्वती, सुमेर सिंह, प्रिया, संतोष, विजय, पंकज, कमला देवी और कलावती की तबियत बिगड़ गई।
+ There are no comments
Add yours