उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़:  पिथौरागढ़-धारचूला राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक पिता-पुत्र कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ गांव जबकि एक मृतक धारचूला का रहने वाला था। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ सहित ग्रामीण खाई में गिरे शवों को निकालने में जुटे हैं। एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुर्घटना में मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक है।

मृतक के नाम-

हरीश कापड़ी पुत्र स्व केदारदत्त कापड़ी (52)
शुभम कापड़ी (29) पुत्र हरीश कापड़ी
तीसरे मृतक का नाम रोहित बोनाल निवासी धारचूला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…रुद्रपुर: पहले फोन पर सुनी महिला की बात फिर बढ़ीं नजदीकियां, अब ब्लैकमेल कर वसूल रही रकम, जानें पूरा मामला

बता दें कि, इससे पहले भी बुधवार को एक कार नैनीपातल के समीप पाले में फिसल कर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुए थे। चारों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours