
ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: सर्द मौसम के बीच भी एक बार फिर जंगलों में आग के मामले सामने आने लगे हैं। रविवार की देर रात लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर से सटे जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने लगी। रात में पहुंच दमकल कार्मिकों की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया। लक्ष्मेश्वर स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के पास जंगल में अचानक आग लग गई। तेजी से आग मंदिर व रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने लगी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। लपटें देख लोग भी सहम गए।
यह भी पढ़ें:रामनगर की रोज सेंटेड प्रजाति की लीची को मिला जीआई टैग, काश्तकार खुश; मिलेगा ये लाभ
आपदा कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी
इस दौरान निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू ने आपदा कंट्रोल रूम को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की टीम आग बुझाने में जुट गई। सभाषद और स्थानीय लोगों के साथ दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कतों के बाद रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया।
वन संपदा को हो रहा है नुकसान
इस बीच बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन जंगल में लगी आग से लाखों की वन संपदा को नुकसान हुआ है। काफी बड़ा क्षेत्र आग की लपटों से प्रभावित रहा। आग बुझाने में फायर मैन धीरेंद्र सिंह, चालक रमेश सिंह के साथ सभाषद अमित साह मोनू, हेम चंद्र जोशी, शिवांश साह, अनिल चौधरी आदि रहे।
+ There are no comments
Add yours