
खबर रफ़्तार, पिथौरागढ़ : पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के मतदान दिवस पर जनपद पिथौरागढ़ में लोकतंत्र का अद्भुत उत्सव देखने को मिला। जिले भर के विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। खास बात यह रही कि महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह 10 बजे तक डीडीहाट में 14.81%, कनालीछीना 13.70%, मुनस्यारी में 13.88% हुआ। मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के चलते पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो रही है। इस चुनाव में ग्राम दुम्मर, मुनस्यारी की 98 वर्षीय महिला मतदाता ने भी मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा और जिम्मेदारी का परिचय दिया। उनकी यह भागीदारी युवाओं और आमजन के लिए प्रेरणादायक बनी हुई है।
मतदान केंद्र पर उनके पहुंचते ही अन्य मतदाताओं ने उनका अभिनंदन किया। जनपद में मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से पहले ही मतदाता कतार में खड़े दिखाई दिए। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि यह जागरूकता पंचायत चुनावों में आम जनता की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा रहा है, और मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours