ख़बर रफ़्तार, विकासनगर (देहरादून) : हिंदू संगठन से जुड़े कुछ युवक निराश्रित कुत्तों को भोजन दे रहे थे। इस दौरान वहाँ हिंदू और मुस्लिम युवक ने उन पर गलत टिप्पणी कर दी। जिसके बाद वहां बवाल हो गया।
हरबर्टपुर चौक के पास सोमवार देर रात कुत्तों को भोजन खिलाने पर टिप्पणी करने से दो पक्षों में विवाद हो गया। युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष के युवक शामिल थे। मामले ने तूल पकड़ा और हरबर्टपुर चौकी के पास दोनों पक्षों के युवकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। युवकों ने पुलिसकर्मियों से लाठी छीन कर एक दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को चौकी से खदेड़ा। दोनों पक्षों के चार युवकों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
इस दौरान बवाल की आशंका के चलते कोतवाली क्षेत्र के आसपास की सभी चौकियों से पुलिस मौके पर बुला ली गई।
विवाद और मारपीट में शामिल एक गुट क्षेत्र के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गुट के कुछ लोग भी मौजूद थे। दूसरे गुट में बजरंग दल और अन्य संगठनों के युवक शामिल थे, हालांकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है।
दीपक ने बताया घटना का कारण
पुलिस घटना पर पर्दा डालते हुए इसे मामूली विवाद बता रही थी, जबकि मौके पर भारी भीड़ जमा थी। आक्रोशित युवक एक दूसरे को पीटने पर उतारू थे मौके पर मौजूद हरबर्टपुर निवासी दीपक ने बताया कि सागर और एक अन्य युवक एक संगठन से जुड़े चाय की स्टॉल के संचालक की दुकान के बाहर कुत्तों को खाना खिला रहे थे। इस दौरान दुकान में बैठे अखिल और मोहसिन नाम के युवकों ने उनपर गलत टिप्पणी की। युवकों ने दुकान के भीतर जाकर विरोध किया, इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
युवकों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाने के दौरान भी भड़के लोग
दोनों पक्षों के चार युवकों को चिकित्सा जांच के लिए ले जाने के दौरान भी कुछ युवक भड़क गए। उन्होंने विरोध जाहिर किया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठी फटकार कर भगाया।
मामला दो पक्षों के बीच विवाद का था। किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के चार युवकों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है।

+ There are no comments
Add yours