हल्द्वानी : लालकुआं कोतवाली के हल्दुचौड़ चौकी क्षेत्र में पिछले 3 सप्ताह से लापता युवती की हत्या की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। ग्रामीण पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही की बात कहते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त को खड़कपुर क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई थी। परिजन लगातार पुलिस से युवती की बरामदगी की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आज पता चला कि युवती की हत्या कर शव को उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस शिनाख्त के लिए परिजनों को लेकर मौके पर गयी। इस बीच ये खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर हल्दुचौड चौकी में जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
ग्राम प्रधान का कहना है कि पुलिस लगातार उनको गुमराह कर रही थी। आज इतनी बड़ी घटना हो गई है। ऐसे में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है, लिहाजा जब तक चौकी इंचार्ज को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और परिजन युवती के शव का उधम सिंह नगर में पोस्टमार्टम करा रहे हैं। इधर, ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से किसी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दो युवकों द्वारा युवती की हत्या की गई थी जिसमें एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अब भी फरार है।
+ There are no comments
Add yours