
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। UPPSC ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, आयोग की ओर से आगामी आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षाएं स्टॉफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) 2023, सहायक नगर नियोजक परीक्षा और अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शार्टहैण्ड/ टाइपिंग) टाल दी गई हैं।
बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा हाल ही में स्थगित की गई है। इस संबंध में भी आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करके यह सूचना दी थी कि यह एग्जाम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। इसके साथ ही यह कहा गया था कि यह परीक्षा जुलाई के महीने में हो सकती है। इस बारे में डिटेल प्राप्त करने के लिए भी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रूख कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य भर्ती परीक्षाओं की भी जानकारी भी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours