41 वाइब्रेंट विलेज को मिलकर रोशन करेंगे यूपीसीएल और उरेड़ा, गांवों की सैर कराएंगे टूरिस्ट गाइड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  प्रदेश के 51 में से 41 वाइब्रेंट विलेज को यूपीसीएल और उरेडा मिलकर रोशन करेंगे। इन गांवों में आज तक तो आंशिक रूप से बिजली है या पूरी तरह से बिजली नहीं है। इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है, जिसके तहत यूपीसीएल व उरेडा अलग-अलग काम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत राज्य के 51 गांवों का चयन हुआ है। इन गांवों के लिए 758 करोड़ रुपये की योजनाएं बनी हैं। ज्यादातर गांव ऐसे हैं, जिनमें आज तक बिजली नहीं पहुंची है। लिहाजा, बड़े पैमाने पर इनके विद्युतीकरण की योजना बनाई गई है। जिन गांवों में आसानी से बिजली लाइन पहुंच सकती है, वहां यूपीसीएल लाइन पहुंचाएगा।

जो अति दुर्गम गांव हैं, वहां उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (उरेडा) सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाएगा। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमएल प्रसाद ने बताया कि विद्युतीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जैसे निर्देश आएंगे, उसी के अनुसार विद्युतीकरण कार्य कराया जाएगा।

  • इन गांवों में यूपीसीएल-उरेडा की बिजली

पुराली, मुखबा, झाला, जसपुर, हर्षिल, धराली, टोला, टिडांग, सेला, सीपू, रोंगकों, रिलकोट, पांछु, नवी, नपल्छ, मार्तोली, मारछा, कुटि, बलिंग, किमलिंग, गूंजी, गर्ब्यांग, डुग्टू, बुरफ, बिल्जु, मिलाम, सोबला, पांछु, डार, बेडा, अमाली, बगोरी, महारगों, नीति, मलारी, कोशा, कैलाशपुर, गमसाली, फरकिया, बाम्पा, माणा।

  • गांवों की सैर कराएंगे टूरिस्ट गाइड

वाइब्रेंट विलेज के प्रति पर्यटकों का आकर्षण होगा, इसे देखते हुए टूरिस्ट गाइड भी बनेंगे। स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उनके लिए स्वरोजगार की राह खुले। मुख्य सचिव ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours