UP: एसआईआर अभियान में बीएलओ ड्यूटी के दौरान शिक्षक का हार्ट अटैक से निधन |

ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली में एसआईआर अभियान में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो गई। बुधवार को स्कूल में ड्यूटी के दौरान अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया था, जिससे उनकी जान चली गई।

बरेली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार की मौत हो गई। बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया। परिजन आनन-फानन उन्हें लेकर बरेली के मिनी बाईपास स्थित प्रताप हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र प्रताप गंगवार ने बताया कि शिक्षक को जब अस्पताल लाया गया, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। पुष्टि के बाद शव को लेकर परिजन और स्कूल स्टाफ वापस चले गए। उधर, भोजीपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अफसर भी स्कूल पहुंचे और स्टाफ से जानकारी ली।

मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले थे सर्वेश कुमार 
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सर्वेश कुमार मूल रूप से शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव कसरक के रहने वाले थे। बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र की कृष्ण होम कॉलोनी में भी उनका घर है। यहां वह परिवार के साथ रहते थे। वह भोजीपुरा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डोली में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में एसआईआर अभियान में बीएलओ का काम देख रहे थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours