खबर रफ़्तार, मथुरा: मथुरा में घर जा रही बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची खुद को बचाने के लिए चीखती रही। वह घायल हो गई। बच्ची की चीख सुन माैके पर पहुंचे राहगीरों ने उसे कुत्तों से बचाया।
मथुरा के चौमुहां में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना जैंत के तेहरा गांव में कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना जैंत क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी सृष्टि (8) पुत्री उमेश अपने घर की ओर जा रही थी। अचानक पीछे से आए आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के काटने से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। राहगीरों ने बच्ची को कुत्तों से बचाया।
परिजनों ने तुरंत बच्ची को चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर जैंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। गांव में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों से ग्रामीण विशेषकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
+ There are no comments
Add yours