यूपी: ऑनलाइन गेमिंग लिंक भेजकर धोखाधड़ी करने वाले को STF ने दबोचा, लखनऊ से की गिरफ्तारी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ:  एसटीएफ ने टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग लिंक भेजकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज मो. दानिश को गिरफ्तार कर लिया। दानिश को इंदिरानगर ओम प्लाजा के पास से पकड़ा गया है। दानिश ने https://accsmarket.com के जरिए सोशल मीडिया अकाउंट खरीदे थे।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक, दानिश मूल रूप से प्रयागराज बेली रोड नई कटरा का रहने वाला है। उसके पास से दो लैपटॉप और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह हैकरों के संपर्क में था। उनके माध्यम से ही गेमिंग लिंक के बारे में जानकारी हुई थी।

ऐसे करता था लोगों से धोखाधड़ी

लोगों को लिंक भेजने के बाद उसे सबस्क्राइबर करते थे। इसके बाद वह लोगों को यह बताता था कि आप गेम जीत गए हैं। उसका फर्जी स्क्रीनशाट भी अपलोड करता था। यह देखते ही लोगों को विश्वास हो जाता था। इसके बाद गेम के मदों में वह ई-वालेट के माध्यम से रुपए खाते में मंगाकर दूसरे में ट्रांसफर कर लेता था। इस तरह लोगों से धोखाधड़ी कर उनसे ठगी करता था।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती…दाखिल की याचिका, जानें पूरा मामला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours