ख़बर रफ़्तार, अलीगढ़: विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोका गया और चेकिंग की गई। सब कुछ सामान्य मिलने पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार सुबह आतंकवादी और बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन की अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कराई गई। इससे ट्रेन करीब 42 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि चेकिंग में कोई भी आतंकवादी, बम या कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

+ There are no comments
Add yours