
खबर रफ़्तार, नोएडा : हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9.04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी तेज़ झटके महसूस किए गए।
देश के तीन राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। गुरुवार को सुबह-सुबह तेज भूकंप आने से दहशहत फैल गई। लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में महसूस किए गए हैं। हरियाणा के झज्जर में भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने कहा, “…मैं ठीक उसी समय उठा जब झटका लगा। मैं डर गया था। कुछ दिन पहले ही एक और भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इसलिए हमें सुरक्षा और सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए…”
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने कहा, “भूकंप के झटके काफ़ी तेज़ थे… मैं एक दुकान पर था जब भूकंप आया, ऐसा लगा जैसे कोई दुकान हिला रहा हो…”
+ There are no comments
Add yours