
खबर रफ़्तार, बहराइच: सीएम योगी ने बहराइच में भेड़िया प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत किट प्रदान की। वन विभाग की टीम को निर्देशित किया कि भेड़िया पकड़ में न आए तो गोली चला दें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बहराइच के भेड़िया प्रभावित मंझारा तौकली गांव के गांधी बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जंगल में भेड़िये जैसे दो जानवर भागते हुए देखे जाने की पुष्टि की। कहा कि वन विभाग पहले भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश करे। लेकिन, यदि पकड़ में न आएं तो उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोली मारने में कोई कोताही न बरतें।
सभी लोग वन और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें- सीएम
इस दौरान मंच पर वन मंत्री अरुण कुमार, जिले के विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वन और प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग दें। ताकि, भेड़ियों का पता लगाकर और आवश्यक कदम उठाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

+ There are no comments
Add yours