ख़बर रफ़्तार, लखनऊ : यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इस सम्बन्ध में आधिकारिक जानकारी परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार, 24 अप्रैल को दी। बोर्ड सचिव ने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल 25 अप्रैल की दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा।
इसके साथ ही, यूपीएमएसपी सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम चेक करने के विकल्प की भी जानकारी दी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in के साथ-साथ यूपी सरकार के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे।
- UP Board 10th, 12th Result 2023: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा यूपी बोर्ड
यूपी हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट की 25 अप्रैल को परिणाम घोषित किए जाने बाद यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा, जो कि पिछले 10 वर्षो में घोषित सबसे पहले नतीजे होंगे। इससे पहले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड ने परीक्षाफल 27 अप्रैल को घोषित किया था। इसके बाद बोर्ड द्वारा प्रयास किए जा रहे थे कि इस बार परिणाम 27 अप्रैल से पहले घोषित किए जाएं।

+ There are no comments
Add yours