
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद इसमें सम्मिलित हुए 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की 3 करोड़ से अधिक उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च 2024 तक संपन्न कराए जाने की जानकारी हाल ही में साझा की गई थी। मूल्यांकन के बाद नतीजों (UP Board Result 2024) की घोषणा की तैयारियां शुरू होंगी। इस बीच परिषद ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अतिरिक्त सुरक्षा के उद्देश्य से सभी मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।
सचिव ने बताया कि इस बार प्रदेश में कुल 260 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 83 राजकीय एवं 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन केंद्रों के कक्षों में परीक्षकों के अतिरिक्त किसी और के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। संकलन केंद्र (कोठार) भी कमांड कंट्रोल रूम की निगरानी में होगे।
यह भी पढ़ें –Rohit Sharma ने धर्मशाला में शतक ठोककर जो रूट को पछाड़ा, इस मामले में ‘हिटमैन’ के आस-पास कोई नहीं
बता दें कि UPMSP द्वारा उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी 2024 से किया जा रहा है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं इस शनिवार, 9 मार्च 2024 को समाप्त होने जा रही है। इसके बाद सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर-पुस्तिकाएं पहुंचते ही अगले सप्ताह 16 मार्च से ही यूपी बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच का काम भी शुरू कर दिया जाएगा और फिर नतीजों (UP Board Result 2024) की घोषणा की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours