खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपनी शिकायतें चुनाव आयोग के सामने रखनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस सांसद और उनकी पार्टी पर तथ्यों की अनदेखी करने और देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया। पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में मेघवाल ने कहा कि सरकार विपक्ष से संसद को सुचारू रूप से चलने देने का लगातार अनुरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस और लोकसभा में उसके नेता राहुल गांधी का उद्देश्य समझ से परे है।
कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री का आरोप: ‘लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की साजिश’

+ There are no comments
Add yours