ख़बर रफ़्तार, जोशीमठ: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं श्रम मंत्री रामेश्वर तेली आज गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। साथ ही भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती,अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी,हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours