केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व सांसद निशंक ने किए बद्रीनाथ के दर्शन, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, गोपेश्वर:  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत हेतु बदरीनाथ पहुंचे।

हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों की अगवानी की तथा श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन तथा वेदपाठ पूजा के पश्चात भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। रक्षा राज्य मंत्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले तथा प्रसाद ग्रहण किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, भाजपा नेता सुभाष डिमरी, नितेश चौहान, लक्ष्मण फरकिया सहित थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

बता दें कि बदरीनाथ से पहले रक्षा मंत्री भट्ट व सांसद निशंक ने केदारनाथ पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन किए तथा केदार बाबा से देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति के कर्मचारियों ने अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सुबह लगभग 9 बजे हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने केदारनाथ मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना कर दर्शन किए और भोले बाबा का आशीर्वाद भी लिया। बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। उसके बाद बद्रीनाथ के के दर्शनों के लिए रवाना हुए थे।

रविवार को दीपावली के दिन केंद्रीय वन- प्रर्यावरण जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours