जनता संवाद के तहत विधायक बेहड़ ने सुनी जनसमस्याएं

खबरे शेयर करे -
  • विधायक प्रतिनिधि ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील 

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ओर वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही की । आज प्रात: काल से ही उनके कार्यालय पर क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा।

जिसमें क्षेत्रवासियों ने उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड,पेंशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।

इस दौरान गन्ना कृषक महाविद्यालय किच्छा(गन्ना सोसाईटी किच्छा) की अध्यापक सीमा शर्मा,ममता देऊपा,हिमानी आर्या, मीना मावडी ने विधायक बेहड़ से शिष्टाचार भेंट की | राजेन्द्र प्रसाद वार्ड न०-16 टीचर कालोनी निवासी ने वृद्धावस्था पेंशन लगाये जाने का आग्रह किया,चेतराम पन्त कलौनी वार्ड न०-08 किच्छा निवासी ने विधुत पोल सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया।

बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना कुछ समस्याओ का विधायक द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया की बाकी सम्बन्धित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इनका हर हाल में निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जायेगा ।

इससे पूर्व आज प्रात: किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ किच्छा डाम क्षेत्र के नजीमाबाद ग्रामसभा के तहत विभिन्न गाँवों में क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क किया व लोगों की समस्याओं को सुना तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी पक्ष में मतदान की अपील की इस दौरान गौरव बेहड़ ने कांग्रेस की नीतियों से जन-जन को अवगत कराया तथा पूर्व में देश में कांग्रेस द्वारा कराये गए विकास की जन योजनाओं से अवगत कराया तथा वर्तमान में चल रही बेरोजगारी,किसानो की समस्याओं,बढती महंगाई व भ्रष्टाचार से भी क्षेत्रवासियों को अवगत कराया।

इस दौरान उन्होंहे नजीमाबाद ग्राम सभा के ग्राम जीरो बंदा,चीमा लेन,प्रधान लेंन,दीवान झाला ,बंगाली कलौनी कोटखर्रा व अमर सिंह लेन में नुक्कड़ सभाओं के मध्यम से लोगों से संपर्क किया तथा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना साथ ही विधायक निधि से चल रहे विकास कार्यों का भी मौके पर जायजा लिया ।

इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,कांग्रेस निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,जसविंदर माणिक्य,सुरजीत सिंह,बलवंत सिंह,रक्षपाल सिंह,बलबीर सिंह,विक्रम कोरंगा,प्रेम सिंह,गुरमीत सिंह,रमेश,सोहन सिंह,करनैल सिंह,मोहन सिंह,गगनदीप सिंह,मलकीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें…पिथौरागढ़: मेलापानी में कुमाऊं की बनेगी सबसे बड़ी झील, तैयार हो रहा एक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन; सर्वे पूरा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours