खबर रफ़्तार, रुद्रपुर:मेट्रोपोलिस सिटी के गेट के पास से महिला के जेवर उतरवाकर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में ग्राम जौहरपुर, सीबीगंज का रहने वाला शातिर विनोद कुमार शर्मा और उसका साला धर्मेंद्र सिंह शामिल है। इन लोगों ने 7 नवंबर को रुद्रपुर के ट्रेजरी कार्यालय में अपना जीवित प्रमाण पत्र देने आई सर्वोदय नगर, हिम्मतपुर तल्ला, भगवानपुर, हल्द्वानी की रहने वाली हेमा पंत को सम्मोहित कर उनसे जेवर उतरवा लिए थे। हेमा मेट्रोपोलिस सिटी गेट के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी उनके साथ यह घटना घटी। इस मामले में पुलिस ने धारा 392, 411 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद दी गई और पंतनगर पुलिस ने आज इसका खुलासा कर दिया। आरोपियों को दिनेशपुर से आगे छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अंगूठी व चेन भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार विनोद कुमार शर्मा ग्राम जौहरपुर, सीबीगंज जिला बरेली का रहने वाला है और हाल में गायत्री विहार पीरूमदारा, बसई, रामनगर में रहा था जबकि उसका साला धर्मेंद्र सिंह बिलारी मलकुवां, मुरादाबाद का रहने वाला है और फिलहाल रामनगर में रह रहा था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अभियुक्तों पर उत्तराखंड में ही 11 से अधिक मामले दर्ज हैं जबकि पता लगा है कि उत्तर प्रदेश में इन पर 35 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।
उधम सिंह नगर पुलिस ने अन्तराजीय ठगी गैंग का किया खुलासा ,ऐसे सम्मोहित करके घटनाओं को देते थे अंजाम, रुद्रपुर मेट्रोपोलिस सिटी के पास महिला से की थी लूट ,पढ़ें पूरी खबर

+ There are no comments
Add yours