उधम सिंह नगर: पुलिस थाने में नाबालिग युवक को लाठी-डंडों से पीटा, तैनात दो सिपाहियों पर आरोप

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक बार फिर मित्र पुलिस की बर्बरता सामने आई है। जहां पुलिस थाने में एक नाबालिग युवक को लाठी-डंडों के साथ पीटा गया है। इस मामले में थाने में तैनात दो सिपाहियों पर आरोप लगा है। वहीं, पीड़ित के पिता ने रुद्रपुर कोतवाल को शिकायती पत्र सौंपा है।

दरअसल, यह मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर का है। जहां रम्पुरा चौकी में तैनात दो सिपाहियों पर नाबालिग को थाने में लाकर मारपीट करने और हथकड़ी लगाकर बैठाने का आरोप लगा है। मामले में नाबालिग के पिता अतीक ने रुद्रपुर कोतवाल को शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में कहा गया है कि विगत 24 मार्च को उनका पुत्र आरिश बुलेट बाइक पर सवार होकर खेड़ा से ईद की खरीददारी कर घर की तरफ लौट रहा था। इसी बीच इंद्रा चौराहे पर रम्पुरा चौकी के दो सिपाही महेश और विजय ने उनके पुत्र को रोक लिया। आरोप है कि सिपाहियों ने बिना कुछ पूछे चौराहे पर ही उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी आरिश को बुलेट सहित रम्पुरा चौकी ले गए और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।

आरोप यह भी है कि उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा आरिश को कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से पीटा गया। जिससे उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया और शरीर पर जख्म के गहरे निशान आ गए। पिता का आरोप है कि जब वह रम्पुरा चौकी पहुंचे तो उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई और धमकी दी गई कि झूंठे केस में फसा देंगे। वहीं इस मामले में रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि संबंधित मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours