खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: पुलिस उपायुक्त कौशिक ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित एल्विश यादव के घर पहुंचे, जहां उनमें से दो ने कथित तौर पर अंधाधुंध गोलीबारी की और फिर फरार हो गए।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हाल ही में हुई गोलीबारी में नीरज फरीदपुरिया-हिमांशु भाऊ गिरोह के दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी फरीदाबाद निवासी गौरव सिंह उर्फ निक्का (22) और बिहार के बीसीए छात्र आदित्य तिवारी (19) को रविवार दोपहर एक अभियान के दौरान दोनों को रोहिणी के शाहबाद डेयरी में खेड़ा नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल सेल (विशेष शाखा) पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पूरन पंत, रवि तुषिर और ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अभियान चलाया था। उन्हें सूचना मिली थी कि शूटर गिरोह के निर्देश पर दिल्ली में एक और हमले के लिए फिर से इकट्ठा हो रहे हैं। जब आरोपियों को रोका गया तो उनमें से एक ने पुलिस टीम पर गोली चलाने के लिए पिस्तौल निकालने की कोशिश की, लेकिन गोली चलाने से पहले ही दोनों को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
+ There are no comments
Add yours