ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को उस समय करारा झटका लगा, जब कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा (Ghulam Fatima) 5 अप्रैल की शाम को एक कार दुर्घटना में घायल हो गईं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ियों को मामूली चोटें आईं हैं। दुर्घटना के बाद, मारूफ और फातिमा की तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया गया और वर्तमान में पीसीबी की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
दोनों खिलाड़ियों के घायल होने से पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। कार हादसे में घायल होने के चलते उनके 18 अप्रैल से शुरू हो रही सीरीज में हिस्सा लेने पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि, फैंस और पीसीबी को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी जल्दी ठीक हो जाएंगी। बिस्माह और गुलाम फातिमा पाकिस्तान टीम की महत्वपू्र्ण कड़ी हैं।

+ There are no comments
Add yours