
ख़बर रफ़्तार, कानपुर: कानपुर में हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने शुक्रवार रात को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर सिपाही भर्ती में पेपर लीक करने की कोशिश व पैसे लेकर लोगों को भर्ती करने के प्रयास का आरोप है। पकड़े गए युवक कानपुर के रहने वाले हैं।
सूचना पर एसटीएफ न रात नौ बजे मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को योगेंद्र विहार स्थित कुशवाहा टेंट हाउस के पास से पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान योगेंद्र विहार खाडेपुर निवासी नितिन सिंह तोमर और जूही कला निवासी सार्थक सिंह यादव के रूप में हुई है।
42 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बरामद
इन दोनों के पास से 42 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई है। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस चालक हंसराज यादव से संपर्क हुआ था। उन्होंने प्लान किया था कि वह मनगढ़ंत पेपर सेट कर अभ्यर्थियों को भेज देंगे।
+ There are no comments
Add yours