खबर रफ़्तार ,रुद्रपुर : आर्या मांस कंपनी में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर दिनेशपुर निवासी किसान से दो लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिनेशपुर राधाकांतपुर निवासी श्याम सिंह रावत ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि वह खेती किसानी करते हैं। उनका पड़ोसी राजेंद्र सिंह पानू ने बताया कि उसने आर्या मांस परिवार कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप कुमार मेहरा, जनक भगत, रविंद्र सिंह के साथ एक ब्रांच रुद्रपुर में पार्टनरशिप में खोला है। कंपनी से लोगों को गारंटी के रूप में एफडी बांड दिया जाता है और किश्त पूरी होने पर दोगुना रकम दी जाती है।
उन्होंने स्कीम के बारे में बताया कि वह दो लाख रुपये एक साथ जमा करेगा तो 60 माह बाद चार लाख रुपये मिल जाएंगे। राजेंद्र सिंह की बातों में आकर उसने दो लाख रुपये 31 दिसंबर 2011 को अपने नाम के खाते में जमा किया। जिसका बांड उसके पास है। 60 माह बीत जाने के बाद जब राजेंद्र सिंह पानू ने कहा कि आर्य मांस परिवार के हेड डायरेक्टर की बैठक के बाद फंड रिलीज किया जाएगा।
डेढ साल तक राजेंद्र सिंह टालमटोल करता रहा। इस पर उसने कंपनी की जानकारी ली तो पता चला कि वह गरीबों का रुपये लेकर भाग चुकी है। बावजूद राजेन्द्र सिंह पानू व उसके अन्य साथी लोगों का पैसा जमा करते रहे और जमाकर्ताओं को फर्जी कंपनी के बांड व हस्ताक्षर करके देते रहे। उन्होंने राजेन्द्र सिंह पानू व बलराम डाली, बादल सरकार से रुपये मांगे तो वह गोली मारने की धमकी देने लगे। पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई को तहरीर सौंपी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours