जमीन जांच के समय चली गोली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई सहित दो जख्मी

खबर रफ्तार, हरिद्वार : हरिद्वार के पंजनहेड़ी गांव में टीम सरकारी भूमि पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों के सत्यापन के लिए गांव पहुंची थी। इस दौरान वहां फायरिंग हो गई।

कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची। प्रशासनिक टीम के सामने ही फायरिंग की घटना हो गई। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई व प्रॉपर्टी डीलर सचिन चौहान और उनका एक रिश्तेदार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गोली सचिन के पेट में लगी है।

जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक अमला सरकारी भूमि पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों के सत्यापन के लिए गांव पहुंचा था। इसी दौरान भाजपा से जुड़े दो पक्ष आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भाजपा से जुड़े अतुल चौहान और भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तरुण चौहान के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। विवाद बढ़ने के बीच अचानक गोली चलने की आवाज गूंजी और सचिन चौहान घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके अलावा उनके एक रिश्तेदार कृष्णपाल को भी गोली लगी है। फायरिंग की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रशासनिक टीम और पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस के साथ ही एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ ही घटनाक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग किन परिस्थितियों में हुई, गोली किसने चलाई और विवाद की वजह क्या रही, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours