धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अपराध से है पुराना नाता

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: एमबी इंटर कॉलेज परिसर में लगे नुमाइश मेले में तलवार और धारदार हथियार से युवक पर हमला करने वाले दो मुख्य आरोपियों को एसओजी और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नुमाइश के अंदर पार्किंग के ठेकेदार और गांधी आश्रम के रहने वाले अजीत सिंह बगड़वाल के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई और हमलावर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए थे.

जेल में हुई थी दोस्ती

प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी और मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी प्रवृत्ति के है और दोनों के ऊपर एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपी हल्द्वानी के आईटीआई गैंग का संचालन करते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपी सिमरनदीप और आशुतोष भंडारी मुख्य अभियुक्त देवेंद्र बिष्ट साल 2022 में जेल में बंद थे, दोनों की दोस्ती वहीं हुई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती के बाद देवेंद्र ने नुमाइश पार्किंग का ठेका ले रखा था. जिसके बाद दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था.

दोनों पर कई मामले दर्ज 

वही देवेंद्र से झगड़ा को देखते हुए सिमरन और आशुतोष ने अजीत सिंह के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर 15 से 20 मुकदमे दर्ज हैं. आशुतोष किच्छा थाने में हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरुद्ध जनपद उधम सिंह नगर में हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, रतलाम की तस्करी आदि के 15 अभियोजन पंजीकृत हैं. वहीं पुलिस ने एसओजी और स्थानीय पुलिस को बधाई दी है. वहीं एसएसपी ने साफ तौर से कहा कि बाहर से आए कोई भी व्यक्ति नैनीताल जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम देगा तो उसे किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें- हरिद्वार में अवैध शराब का जखीरा बरामद, कांवड़िए के भेष में कर रहे थे तस्करी, दो अरेस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours