ख़बर रफ़्तार, अमरोहा: हाईवे पर शव को रातभर वाहनों ने रौंदा। जिससे वह क्षत-विक्षत हो गया। मृतक महिला है या पुरुष इसकी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। तड़के पुलिस मौके पर पहुंची तथा टुकड़ों को एकत्र कर मोरचरी पर रखवा दिया है। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर गांव चौधरपुर में हुआ।
गुरुवार रात हाईवे पर एक शव पड़ा था। रात के अंधेरे में वाहन उसे रौंदते रहे। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या शव को यहां फेंका गया है। रात भर वाहनों के टायरों से कुचले जाने के कारण शव कई टुकड़ों में बंट गया।
शव के टुकड़ों को पुलिस ने किया एकत्रित
तड़के चौकीदार आस मोहम्मद की सूचना पर डिडौली प्रभारी निरीक्षक अरविंद त्यागी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हाईवे पर बिखरे पड़े शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव को पहचानना हुआ मुश्किल
शव इतना कुचला जा चुका था कि यह भी पता नहीं चल सका कि वह शव महिला का है या पुरुष का है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

+ There are no comments
Add yours