नोएडा में आज बदली है ट्रैफिक व्यवस्था, घर से संभलकर निकलें…

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नोएडा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फेज-2 स्थित फूल मंडी के ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ईवीएम फूल मंडी में जमा की जाएगी। इससे डायवर्जन रहेगा। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी फूलमंडी के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहा।

बावजूद कई वाहन चालक फूल मंडी के आसपास पहुंच गए। इससे फूल मंडी से मतदान केंद्र तक रवाना हुई पोलिंग पार्टियों में सवार बसों में मौजूद मतदाकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद यातायात कर्मी व्यवस्था बनाते रहे। डीसीपी ट्रैफिक यादव का कहना है कि फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक फूल मंडी के गेट नंबर-3, 4 व 2 के सामने मार्ग बंद रहेगा। चालक हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह मार्ग आमजन के लिए रहेंगे प्रतिबंधित

  • सूरजपुर की ओर से कुलेसरा होकर फेज-2 नोएडा की ओर आने वाले डीएससी रोड पर समस्त प्रकार के मालवाहक चालकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • भंगेल, जेपी फ्लाईओवर से गेझा तिराहे, एनएसइजेड होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले डीएससी मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 की ओर से ककराला फेज-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

ऐसा रहेगा यातायात

  • सूरजपुर से कुलेसरा डीएससी रोड होकर फेज-2 नोएडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन कच्ची सड़क तिराहा से दाहिने टर्न कर इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग ईकोटेक-3 होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • भगेल, जेपी फ्लाई ओवर से गेझा तिराहे होकर सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन गेझा तिराहा से दाहिने टर्न, यूटर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 चौक तक मार्ग बंद रहेगा। मार्ग से जाने वाला यातायात कोतवाली फेज-2 तिराहा से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • पंचशील, एल्डिको सेक्टर-93 की ओर से सेक्टर-83 याकूबपुर, सेक्टर-87 नयागांव, सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक, एनएसइजेड, फेज-2 होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पंचशील अंडरपास, सेक्टर-93 से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, परी चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • सोहरखा, सेक्टर-78 से ककराला फेस-2 होकर डीएससी मार्ग की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के मालवाहक वाहन पर्थला, किसान चौक, बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

गाजियाबाद: कल शाम चार बजे से हापुड़ रोड पर रहेगा डायवर्जन

कल शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को मतदान के बाद गोविंदपुरम अनाज मंडी में ईवीएम रखे जाने की वजह से हापुड़ रोड पर डायवर्जन किया जाएगा। शाम चार बजे से हापुड़ चुंगी से अनाज मंडी की तरफ एवं डासना फ्लाईओवर से अनाज मंडी की तरफ भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हल्के वाहनों के लिए एनडीआरएफ कट और संतोष मैक्सवेल अस्पताल के बीच आवाजाही बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें…केदारनाथ धाम में अनियमित तोड़फोड़ का केदार सभा ने किया विरोध, 10 मई से यात्रा बहिष्कार की चेतावनी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours