
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग गया। बाजारों में दिवाली की खरीदारी और कार्यालयों से घर लौटते कर्मचारियों की वजह से मुख्य सड़कों पर गाड़ियों रेंगनी हुई नजर आईं।

दिवाली से ठीक पहले राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। बाजारों में खरीदारी करने वालों और अपने घरों को लौट रहे यात्रियों की भारी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था चरमराती नजर आई। दिल्ली के मध्य, दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम, बाहरी और उत्तरी बाहरी क्षेत्रों में यातायात का दबाव सबसे ज्यादा रहा।
कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग गया। बाजारों में दिवाली की खरीदारी और कार्यालयों से घर लौटते कर्मचारियों की वजह से मुख्य सड़कों पर गाड़ियों रेंगनी हुई नजर आईं। कई जगहों पर तो ट्रैफिक पूरी तरह ठहर गया।
मुख्य इलाकों में बिगड़ा यातायात संतुलन
मदर टेरेसा क्रिसेंट, पंचकुइयां मार्ग, कनॉट सर्किल, लोनी रोड, हनुमान रोड और बाबा खड़क सिंह मार्ग जैसे मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं। उत्तरी दिल्ली में जीटी करनाल रोड, राज निवास मार्ग, घंटा घर चौक और रोशनआरा रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश से मूलचंद फ्लाईओवर तक लगभग एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

यहां घंटों तक रेंगती रहीं गाड़ियां
वहीं, मथुरा रोड, प्रगति मैदान के आसपास और पूर्वी दिल्ली की ओर जाने वाले मार्गों पर भी गाड़ियां घंटों तक रेंगती रहीं। आउटर रिंग रोड पर वजीरपुर और आजादपुर के पास भी वाहनों की गति बेहद धीमी रही। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के पास तिकोना पार्क के आसपास लंबी गाड़ियों की कतारें लगीं, जबकि एनएच-48 पर दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता गया।

त्योहारों की भीड़ ने बढ़ाई चुनौती
दिवाली और धनतेरस से पहले शहरभर में खरीदारी के चलते बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है। पुलिस के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक यातायात दबाव और बढ़ सकता है। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें।
पुलिस का क्या कर रही है
ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेज के पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान बाजारों और बस अड्डों पर भारी भीड़ होने के कारण सड़कों पर अतिरिक्त दबाव देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है और यातायात को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours