
खबर रफ़्तार, रुद्रपुरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में हुए दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां ट्रैक्टर ट्राली ने एक मासूम को कुचल दिया है। हादसे में बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के साथ यह हादसा आज सुबह स्कूल जाने के दौरान हुआ है। इस घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज यानी गुरुवार की सुबह हुआ है। यहां खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आकर एक बच्ची की मौत हुई है। बताया गया कि 8 वर्षीय बच्ची सुबह अपने पिता और भाई के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान तीनों स्कूटी पर सवार थे। वहीं, अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। जिसमें बच्ची उछलकर गिर गई। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बच्ची की इस दर्दनाक मौत के बाद परिवार को गहरा सदमा लगा है।
+ There are no comments
Add yours