एक दिन के लिए नैनीताल आ रहे पर्यटक ध्‍यान दें, वाहनों काे लेकर बदल गई यह व्‍यवस्‍था

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना ने ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के लिए अधिकारियों को तीन दिन के भीतर एंट्री प्वाइंट पर जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए।

करीब तीन घंटे चली बैठक में होटल और टैक्सी कारोबारी नए पार्किंग स्थल विकसित करने पर जोर देते रहे, जिस पर डीएम ने जल्द कुछ नये प्रस्ताव बनाने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण अधिकारियों को दिये।
बैठक में तय हुआ कि इस बार भवाली मार्ग से भी शटल सेवा की शुरुआत की जाएगी। साथ ही एक दिवसीय सैर पर आने वाले पर्यटकों को भी शटल सेवा के माध्यम से ही शहर तक लाया जाएगा। जिसके लिए टेंपो ट्रेवलर लगाए जाएंगे।

डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्किंग, यातायात प्रबंधन व पर्यटकों की सुविधाओं पर चर्चा हुई। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अतिक्रमण मुक्त शत्रु संपत्ति में स्थाई पार्किंग निर्माण की अनुमति मिलने तक समतलीकरण कर अस्थाई तौर पर वाहन पार्क करने पर जोर दिया।

डीएम ने रूसी बाइपास व नारायण नगर में मूलभूत व्यवस्थाएं तीन दिन के भीतर पूरी करने, शहर में होटलों में उपलब्ध पार्किंग की सही स्थिति जानने के लिए निरीक्षण कर नई सूची बनाकर एंट्री प्वाइंट पर चस्पा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

चार से अधिक वाहन चले तो कार्रवाई

बैठक में जू शटल सेवा के लिए अनुमति चार वाहनों से अधिक वाहनों के संचालन पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और ठेकेदार को चेताया कि यदि सड़क पर शटल सेवा के चार से अधिक वाहन पार्क मिले तो उसका टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एडीएम फिंचाराम चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, एसपी हरबंश सिंह, डीडीए सचिव विजयनाथ शुक्ल, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, कोतवाल हरपाल सिंह, टीएसआइ हरीश सिंह, होटल एसोसिएशन सचिव वेद साह, पीआरओ रुचिर साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, पुनीत टंडन, विवेक वर्मा, दीपक मटियाली, त्रिभुवन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।

जल्द अस्तित्व में आएंगे नये पार्किंग स्थल

बैठक में डीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से मेट्रोपोल पार्किंग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। अशोका पार्किंग के साथ ही तल्लीताल नेशनल होटल के समीप मैकेनाइज्ड पार्किंग स्थल विकसित करने की अनुमति मिल गई है।

इसके अलावा पाइंस के समाज कल्याण विभाग की भूमि पर भी अस्थाई पार्किंग निर्माण की योजना है। उन्होंने प्राधिकरण व समाज कल्याण अधिकारियों को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पार्किंग की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। शहर के भीतर निजी भूमि पर ओपन पार्किंग निर्माण के लिए निरीक्षण व भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

भवाली मार्ग से भी होगा शटल सेवा का संचालन

इस बार पर्यटन सीजन में भवाली मार्ग से भी शटल संचालन होगा। जिसके लिए नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों को सेनिटोरियम के पास से कटे नैनी बैंड बाइपास में पार्क किया जाएगा। डीएम ने शटल सेवा में कुछ हाईटेक वाहनों को भी संचालित करने के निर्देश दिए। एक दिन की सैर पर आने वाले पर्यटकों के लिए टेंपो ट्रेवलर संचालित करने को कहा।

कूड़ा एकत्रीकरण के लिए स्थल का करें चयन

डीएम ने शहरभर से एकत्रित कर मेट्रोपोल में डंप किये जा रहे कूड़े के लिए स्थाई तौर पर स्थान चयन करने के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिये। पालिका अधिकारियों को दस दिन के भीतर स्थान चयनित कर रिपोर्ट पेश करने को कहा।

ये भी पढ़ें…देहरादून के पलटन बाजार में भीषण अग्निकांड, तीन मंजिला गारमेंट्स शॉप में रखा सामान जलकर खाक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours