ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: अल्मोड़ा संसदीय सीट पर आज 13,59,815 मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस सीट पर इस बार एकमात्र महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। भाजपा से अजय टम्टा, कांग्रेस से प्रदीप टम्टा, बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या, पीपीआई से डॉ. प्रमोद कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार चुनावी दंगल में हैं।
इस संसदीय सीट में शामिल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के 6,79,943 पुरुष, 6,50,677 महिला और 29,188 सर्विस मतदाता अपने वोट की चोट से किसका भाग्य चमकाएंगे और किसका गणित बिगाड़ेंगे यह चार जून को पता चलेगा। इस सीट में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों की 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
चारों जिलों में मतदाता
जिला पुरुष मतदाता महिला मतदाता सर्विस मतदाता तृतीय लिंग
अल्मोड़ा 2,74,755 2,60,529 7,139 02
पिथौरागढ़ 1,87,426 1,85,292 14,371 05
बागेश्वर 1,10,342 1,06,647 4,576 00
चंपावत 1,07,420 98,209 3,102 00
जानिए अपने प्रत्याशियों के बारे में
अजय टम्टा भाजपा- 51 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की बीते लोकसभा चुनाव में शैक्षिक योग्यता इंटर थी। उन्होंने वर्ष 2023 में स्नातक की डिग्री हासिल की। वह इस सीट पर लगातार दो बार सांसद चुने गए हैं और तीसरी बार फिर से मैदान में हैं।
प्रदीप टम्टा कांग्रेस- मूल रूप से बागेश्वर निवासी कांग्रेस प्रत्याशी 62 वर्षीय प्रदीप टम्टा उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने कुमाऊं विवि से एमएस, बीएड, एलएलबी की डिग्री हासिल की है। इस सीट से उन्हें वर्ष 2009 में संसद पहुंचने का गौरव हासिल हुआ है।
ज्योति प्रकाश बहुजन मुक्ति पार्टी
बहुजन मुक्ति पार्टी के 63 वर्षीय ज्योति प्रकाश टम्टा मूल रूप से लोहाघाट निवासी हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। सेवानिवृत्ति के बाद वह पेंशनभोगी हैं।
+ There are no comments
Add yours