‘क्रिकेट के भगवान’ का आज 51वां जन्मदिन, युवी-सुरेश से लेकर जय शाह तक ने लिखा ये प्यारा मैसेज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  ‘क्रिकेट के भगवान’ का आज 51वां जन्मदिन है। भले ही उन्होंने साल 2013 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी जब वो स्टेडियम में कदम रखते हैं तो फैंस ‘सचिन-सचिन’ चीयर करना नहीं भूलते। 100 शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज के जन्मदिन पर दुनियाभर के क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।

युवी-सुरेश ने दी ‘पाजी’ को बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा,”जन्मदिन मुबारक हो पाजी! मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करने से लेकर जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने तक, आप ही वह कारण हैं जिससे मैंने जीवन में ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखा (और कभी-कभी मैदान पर भी ) मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुशियों की कामना करता हूं।”

प्रज्ञान ओझा ने लिखा,”जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं पाजी! आपके अच्छे स्वास्थ्य और ख़ुशी की कामना करता हूँ। “प्रकार सच कभी छुपता नहीं है, ठीक है वेसे ही तुम्हारी चमक आने वाली मूर्ति को हमेशा के लिए दिशा मिल जाएगी।”

जय शाह ने दी बधाई

बीसीसीआई कोषाध्य जय शाह ने लिखा, “क्रिकेट के महान खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। चूंकि वह आज 51 वर्ष के हो गये! उन्होंने बल्ले से अपनी वीरता और मैदान के अंदर और बाहर चरित्र के बेदाग प्रदर्शन से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। मास्टर ब्लास्टर को हार्दिक शुभकामनाएं।”

सचिन तेंदुलकर के करियर पर एक नजर

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 18,426 रन और टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाया है। सचिन ने 100 शतक बनाए, जिसमें वनडे में 49 और टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक शामिल थे।

सचिन ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए।

ये भी पढ़ें…बिल्ली ने बजाई आरती सिंह के शादी के आउटफिट की बैंड, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours