खबर रफ़्तार, रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ के पास चंद्रशिला में शुक्रवार देर शाम वज्रपात से दो यात्री घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक तुंगनाथ से आगे चंद्रशिला ट्रैक पर दो यात्री ट्रेकिंग के दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें देर रात को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
सूचना पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व चौकी चोपता (थाना ऊखीमठ) पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से देर रात्रि तक सघन संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए स्ट्रेचर की सहायता से पैदल ट्रैक (चंद्रशिला-तुंगनाथ-चोपता) से सकुशल वापस लाया गया।
चोपता पहुंचकर इन दोनों यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा हेतु भिजवाया गया है। जहां उनकी स्थिति अब सामान्य है।
रेस्क्यू किये गये यात्रियों का विवरण
- हिमांशु पुत्र बालेश्वर प्रसाद उम्र 27 वर्ष
- सागर पुत्र जगदम्बा प्रसाद उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चेनिया, जमुनाधार पट्टी, घनसाली, जिला नई टिहरी

+ There are no comments
Add yours